Post Office New RD Scheme: नमस्कार दोस्तों आज हम इन्वेस्टमेंट टॉपिक के ऊपर बात करने वाले हैं। अगर आप नौकरी करते हैं और आप चाहते हैं कि अपनी भविष्य के लिए कुछ पैसा इन्वेस्ट करें तो हम आपके लिए एक स्कीम लेकर आए हैं जो की पोस्ट ऑफिस का है। पोस्ट ऑफिस का स्कीम हमेशा से ही सुरक्षित और भरोसेमंद साबित रहा है। पोस्ट ऑफिस में एक स्कीम चलता है RD स्कीम जिसका फुल फॉर्म है रिकरिंग डिपॉजिट।
आप इस स्कीम में न्यूनतम ₹100 से अकाउंट खुलवा सकते हैं और न्यूनतम 6 महीना के लिए खुलवा सकते हैं। इसमें आपको अच्छा खासा इंटरेस्ट रेट भी मिलता है जिससे आपको मैच्योरिटी के समय ठीक ठाक धनराशि मिलता है। इसकी डिटेल जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है तो अंत तक बन रहे।
What is Post Office RD Scheme
आपको तो पता ही होगा कि बैंक हो या पोस्ट ऑफिस हो हर विभाग में विभिन्न प्रकार के योजनाएं चलाई जाती हैं। जो कि लोगों को सुरक्षित और आकर्षक रिटर्न प्रदान करती है। पोस्ट ऑफिस में एक स्कीम चलता है जिसका नाम है रिकॉर्डिंग डिपॉजिट RD स्कीम या योजना भी कह सकते हैं। इसमें आपको हर महीने एक अमाउंट ऑफ़ पैसा इन्वेस्ट करना होता है कुछ सालों के लिए और इस पर आपको इंटरेस्ट रेट मिलता है जो कि आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच से पता कर सकते हैं।
अब आप जितने भी समय के लिए इस अकाउंट को खुलवाए होंगे उतने समय कंप्लीट होने के बाद मैच्योरिटी के समय आपको आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा और इंटरेस्ट अमाउंट वाला पैसा सब मिलकर एक धनराशि दिया जाता है। रिकॉर्डिंग डिपॉजिट की डिटेल में जानकारी आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच के एजेंट से प्राप्त कर सकते हैं यह बहुत ही अच्छा योजना या स्कीम है आप इसमें अकाउंट खुलवा सकते हैं।
₹5000 के मासिक निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा
चलिए अब जानते हैं कि अगर आप ₹5000 प्रति महीना निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के समय आपको कितना पैसा मिलेगा। यदि अगर आपने ₹5000 हर महीना निवेश किया कुल 5 सालों के लिए, तो आपने इस स्कीम में कुल ₹3,00,000 इन्वेस्ट किए हैं अगर मान लीजिए की पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपको 6.7% का इंटरेस्ट यानी की ब्याज दर मिलता है तो इस हिसाब से आपका टोटल इंटरेस्ट अमाउंट ₹56,830 हो जाएगा तो कुल मिलाकर मैच्योरिटी के समय आपको 3 लाख + 56,830= ₹3,56,830 मिलेंगे।
कम से कम कितना और कितने दिन के लिए निवेश कर सकतें हैं
चलिए अब बात करते हैं कि आप इसमें न्यूनतम कितना रुपए तक इन्वेस्ट कर सकते हैं तो एक रिपोर्ट के अनुसार हमें पता चला है कि इसमें आपको कम से कम न्यूनतम ₹100 का निवेश करना ही होगा और टाइम पीरियड की बात करें तो न्यूनतम अवधि 6 महीने से लेकर 10 वर्ष तक होना ही चाहिए। लेकिन ब्याज दर हर समय अलग-अलग होता है जिसकी जानकारी आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच से ले सकते हैं।
RD अकाउंट खोलने का प्रकिया
चलिए अब हम जानते हैं कि आप पोस्ट ऑफिस के RD स्कीम में खाता कैसे खोलवा सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच जाना होगा। वहां पर आपको स्कीम या योजना वाले डिपार्मेंट में जो भी एजेंट बैठे होंगे उनसे पूरी जानकारी लेनी होगी फिर वह आपको फॉर्म देंगे फॉर्म भरना होगा। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आपके पास होना चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल और भी कुछ-कुछ जो आपसे वह बोलेंगे। सब जमा करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।
FAQs
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में न्यूनतम कितने राशि से निवेश कर सकते हैं?
पोस्ट ऑफिस के इस योजना में आप न्यूनतम ₹100 प्रति महीने से निवेश शुरू कर सकते हैं
Post office rd scheme interest rate?
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम का इंटरेस्ट रेट हर समय अलग-अलग होता है। आपको 5% से लेकर 8% के बीच में दिया जाता है। इसकी जानकारी आप अपने नजदीकी ब्रांच से प्राप्त कर सकते हैं।